PV Sindhu loses to Carolina Marin in World Badminton Championship | वनइंडिया हिंदी

2018-08-06 43

Indian women’s singles star PV Sindhu lost in her second consecutive final of the Badminton World Championships here on Sunday. PV Sindhu, who was a three-time World Championships medallist before this edition, fell 19-21, 10-21 against Spanish seventh seed and Rio Olympic champion Carolina Marin,

इतिहास बनाने से चूकीं सिंधु, कैरोलिना मारिन ने फाइनल में हराया | वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला एकल के खिताबी मुकाबले में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु को अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन से एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ सिंधु को इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।